साहिबगंज, नवम्बर 14 -- मंगलहाट। मंगलहाट स्थित ऐतिहासिक धरोहर जामा मस्जिद व बारादरी का विदेशियों ने शुक्रवार को भ्रमण किया । इस दौरान अमेरिका के 11 ऑस्ट्रेलिया 4 जर्मनी 2 इंग्लैंड 2 स्विट्जरलैंड 1 रूस 1 कुल 21 विदेशियों ने ऐतिहासिक मुगलकालीन कलाकृतियों की प्रशंसा की । यहां के खूबसूरत दृश्यों को अपने कैमरा में कैद किया । टूरिस्ट गाइड विनय जायसवाल व कृष्णेंदु भट्टाचार्य ने जामा मस्जिद व बारादरी के इतिहास की जानकारी विदेशी पर्यटकों को दी । टूरिस्ट गाइड ने बताया कि आरवी क्लाव पांडव स्टीमर से पटना से कोलकाता जाने के क्रम में ये विदेशी सैलानी राजमहल पहुंचे हैं । इनमें से पांच विदेशी सैलानी कल फरक्का उतर जाएंगे । बाकी यहां से भ्रमण करने के बाद गंगा के रास्ते फरक्का, मुर्शिदाबाद, मायापुर होते हुए कोलकाता जाने के लिए प्रस्थान करेंगे।

हिंदी हिन्दुस...