अमरोहा, अप्रैल 18 -- मौसम में चढ़ते पारे के साथ गर्मी ने तेवर दिखाने शुरू कर दिए हैं। बिजली की मांग बढ़ने से लगातार बढ़ते ओवरलोड और लोकल फाल्ट से शहर से देहात तक ट्रिपिंग की वजह से उपभोक्ताओं को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। पेयजल की समस्या बनी है। मौसम में बढ़ती गर्मी के साथ बिजली शेड्यूल गड़बड़ाता जा रहा है। मांग बढ़ने से ओवरलोड बढ़ता जा रहा है। ओवरलोड से हांफते ट्रांसफार्मरों के फुंकने के मामले भी बढ़ रहे हैं। आरडीएसएस का काम अभी अटका हुआ है। ऐसे में लोकल फाल्ट से शहर से देहात तक कटौती से उपभोक्ताओं को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। गर्मी में पेयजल की समस्या सामने आ रही है। देहात ही नहीं शहर के पॉश इलाकों में भी परेशानी बनी हुई है। शहर में सबसे ज्यादा टाउन 11 व 12 में ट्रिपिंग की समस्या बनी हुई है। बुधवार को भी किसान दिवस में अफसरों के साम...