चम्पावत, जनवरी 16 -- चम्पावत में उद्योग मित्र की बैठक हुई। डीएम ने वन डिस्ट्रिक्ट टू प्रोडक्ट के तहत चम्पावत में लौह शिल्प व हिमालयन हनी को बढ़ावा देने को कहा। साथ ही च्यूरे से बने उत्पादों को पहचान दिलाने की बात कही। चम्पावत में शुकवार को जिला उद्योग मित्र की बैठक हुई। डीएम ने बनबसा के गुदमी में प्रस्तावित सिडकुल परियोजना के लिए वन भूमि हस्तांतरण की प्रक्रिया में तेजी लाने को कहा। लौह शिल्प को बढ़ावा देने के लिए काश्तकारों को अन्य जनपदों में प्रशिक्षण दिलाने के निर्देश दिए। एनएच के किनारे वे-साइड एमेनिटीज विकसित करने को कहा। जिससे स्थानीय उत्पादों को बेहतर बाजार उपलब्ध हो सके। इस दौरान डीएम ने उद्योग मित्रों की समस्याओं का समाधान भी किया। बैठक में सीडीओ डॉ. जीएस खाती, एडीएम कृष्णनाथ गोस्वामी, एसटीओ सीमा बंगवाल, उद्योग विभाग के जीएम पंकज ...