सहारनपुर, अगस्त 12 -- अल्पाइन क्रिकेट अकादमी के अंडर 14 क्रिकेट टूर्नामेंट का दूसरा मैच देवास क्रिकेट एकेडमी हिसावदा बागपत व चौहान क्रिकेट एकेडमी सहारनपुर के बीच खेला गया। जिसमें चौहान क्रिकेट एकेडमी ने ये मैच 72 रनों से जीत लिया। सोमवार को पहले बल्लेबाजी करते हुए चौहान क्रिकेट एकेडमी ने 35 ओवर में 176 रन बनाए। केशव तोमर 68 रन, प्रिंस नौटियाल 38 रन व सिद्धार्थ ने 25 रन बनाये। देवास क्रिकेट एकेडमी हिसावदा की ओर से अभय पुनिया ने 39 रन देकर 4 विकेट चटकाये, कप्तान अनिरुद्ध यादव 30 रन देकर 2 विकेट लिये। लक्ष्य का पीछा करते हुए देवास क्रिकेट एकेडमी की टीम 23.1 ओवर में 104 रन पर आल आउट हो गयी। विवेक ने शानदार 41 रन व वंश पुनिया ने 8 रन बनाये। मैन ऑफ द मैच प्रिंस नौटियाल, फाइटर ऑफ द मैच अभय पुनिया तथा बेस्ट फील्डर देवांश को घोषित किया गया। आज के ...