देहरादून, जुलाई 15 -- उत्तराखंड क्रांति दल ने सरनौल उत्तरकाशी में कपिल चौहान हत्याकांड में शामिल आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है। मंगलवार को इस संबंध में दल की केंद्रीय महामंत्री राजेश्वरी रावत कपिल चौहान की बहन के साथ डीजीपी कार्यालय पहुंची। उन्होंने यहां ज्ञापन सौंपा। उन्होंने कहा कि कपिल हत्याकांड को दो महीने हो गए हैं, लेकिन अभी तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई है। आरोप लगाया कि पुलिस कपिल के घर वालों की कॉल डीटेल तो निकाल रही है, लेकिन आरोपियों को खुलोआम घूमने की आजादी दी जा रही है। उन्होंने मामले में जल्द कार्रवाई नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...