रुद्रपुर, नवम्बर 7 -- शक्तिफार्म। विधानसभा सत्र के दौरान विधायक मुन्ना सिंह चौहान के बयान से बंगाली समाज के लोगों में रोष है। शुक्रवार की शाम आक्रोशित बंगाली समाज के लोगों ने विधायक मुन्ना सिंह चौहान का पुतला दहन किया। नपं अध्यक्ष सुमित मंडल ने कहा कि विधायक मुन्ना सिंह चौहान पहले भी राज्य में बाहरी लोगों के आकर बसने को लेकर बयान बाजी कर चुके हैं। पूर्व जिला पंचायत सदस्य उत्तम आचार्य ने कहा कि तराई क्षेत्र को बसाने में बंगाली समाज का अहम योगदान है। यहां रामचंद्र राय, सुकुमार चक्रवर्ती, अशोक विश्वास, श्रीकांत मिस्त्री, विनय विश्वास, अमित सरकार मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...