हल्द्वानी, नवम्बर 3 -- हल्द्वानी। रानीबाग ग्रामसभा के चौहानपाटा क्षेत्र में दो गुलदारों का आतंक जारी है। रविवार रात करीब 9 बजे कुछ ग्रामीणों ने एक गुलदार को मेहरा निवास से निकलते और नौगांई निवास के आगे से गुजरते देखा। लोग पटाखे फोड़कर गुलदारों को भगाने की कोशिश कर रहे हैं। कुछ दिनों पहले एक गुलदार पूर्व जिला पंचायत सदस्य संजय साह के प्रांगण में देखा गया था। पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य महेश सिंह भंडारी के अनुसार, वन विभाग की टीम रात्रि में गांव में गश्त कर रही है। गुलदारों की मूवमेंट ट्रैक करने के लिए गांव में दो जगह कैमरे लगाए गए हैं। ग्रामीणों ने पिंजरा लगाने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...