सहारनपुर, मई 5 -- सहारनपुर। कोतवाली गंगोह क्षेत्र के गांव सांगाठेड़ा के चर्चित चौहरे हत्याकांड़ में पुलिस ने 10 गवाह बनाए हैं। इसके साथ ही गवाहों के शपथ पत्र भी लिए। पुलिस ने 150 से अधिक पन्नों की चार्जशीट तैयार की है, जिसे जल्द अदालत में दाखिल किया जाएगा। हत्याकांड में पुलिस आरोपी भाजपा नेता को सजा दिलाने के लिए ठोस सुबूत एकत्र कर रही है। बता दें कि 22 मार्च को सांगाठेड़ा गांव में भाजपा नेता योगेश रोहिला ने पत्नी नेहा, बेटी श्रद्धा, बेटों देवांश व शिवांश को गोली मार दी थी। तीन बच्चों की उसी दिन मौत हो गई थी, जबकि पत्नी ने घटना के तीसरे दिन चंडीगढ़ में उपचार के दौरान दम तोड़ा था। कोतवाली गंगोह पुलिस ने कोर्ट में पेश करने के बाद भाजपा नेता योगेश रोहिला को जेल भेज दिया था। सामान्य तौर पर पुलिस किसी भी मामले में जिसे भी गवाह बनाती है उसके बय...