बक्सर, नवम्बर 14 -- चौसा, एक संवाददाता। विगत 6 और 11 नवम्बर को बिहार विधानसभा चुनाव के तहत राज्य की सभी 243 सीटों के लिए मतदान सम्पन्न होने के बाद शुक्रवार को मतों की गिनती शुरू होने के बाद रूझानों में जब एनडीए गठबंधन लगातार बढ़त बनाने लगा तो यहां एनडीए समर्थकों का उत्साह भी बढ़ने लगा। सुबह से दोपहर तक एनडीए गठबंधन की बढ़त का सिलसिला लगातार जारी रहते हुए 200 के पार पहुंचने पर लोगों का उत्साह परवान पर आ गया। स्थानीय नगर पंचायत में बारे मोड़ के पास भाजपा कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने आनन्द मिश्रा की संभावित जीत का संकेत मिलने पर दोपहर में ही पटाखे फोड़ने शुरू कर दिए। कार्यकर्ताओं ने मिलती हुई जीत की खुशी में अत्यंत उत्साहित होते हुए बारे मोड़ को भाजपा के झंडे से पाट दिया। युवाओं ने मोदी-नीतीश की सुपरहिट जोड़ी को सलाम करते जय बिहार! जय-जय बिहा...