बक्सर, अगस्त 16 -- चौसा। मुफस्सिल थाना क्षेत्र में स्थित यादव मोड़ के पास लगने वाले पशु मेला के पास खेत में युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस ने पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करने लिए सदर अस्पताल भेज दिया। पुलिस सूत्रों ने बताया कि शनिवार की शाम में पशु मेला के पास स्थित खेत में से लगभग 40-45 वर्षीय युवक का शव बरामद किया गया है। उसकी पहचान नहीं हो सकी है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। रिपोर्ट मिलने पर मौत के कारणों का पता चल सकेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...