मधेपुरा, अगस्त 3 -- चौसा, निज संवाददाता। लौआलगान पूर्वी पंचायत के वार्ड एक स्थित काली स्थान के पास शुक्रवार की देर शाम करीब साढ़े सात बजे करंट लगने से एक मजदूर की मौत हो गई। घटना के बाद मृतक के परिजनों की चीख- पुकार से घर का माहौल गमगीन हो गया। बताया गया कि लौआलगान पूर्वी पंचायत के वार्ड एक स्थित काली स्थान निवासी कैलाश शर्मा का पुत्र सम्राट कुमार (25, देर शाम अपने घर की छत पर सूख रहे कपड़े को उतारने गया था। बिजली के तार के संपर्क में आने से वह बेहोश होकर छत पर ही गिर पड़ा। घटना के बाद आनन-फानन में परिजन उसको लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे। वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक पंजाब में रहकर मजदूरी करता था। करीब डेढ़ महीने पूर्व ही वह पंजाब से मजदूरी कर अपने घर वापस आया था। मृतक अपने पीछे दों पुत्र छोड़ गया है। घटना के बाद परिज...