शामली, सितम्बर 21 -- चौसाना। भडी के जंगल मे बदमाशों ने सरकारी ट्रासफार्मर को चोरी कर लिया। एक ट्रांसफार्मर से तेल तो दूसरे से कॉईल व तेल को निकालकर चोरी कर लिया गया। सुबह खेतो को गये किसानों ने देखकर पुलिस को मामले की जानकारी दी। वही दूसरी ओर भोगीमाजरा के जंगल मे भी बदमाशों ने आंतक मचाया और केबिल, स्टार्टर व अन्य उपकरणों को चोरी कर लिया। चौसाना क्षेत्र के भडी निवासी, किसान रहमु की ट्यूबवेल पर लगे ट्रांसफार्मर से बदमाशों ने पूरा सामान साफ कर दिया। वहीं किसान जरीफ की ट्यूबवेल पर लगे ट्रांसफार्मर से तेल निकालकर चोरी लिया । तीसरे मामले में नूशा की ट्यूबवेल पर लगे ट्रांसफार्मर के तार तक उखाड़ ले गए। सुबह जब किसान अपनी-अपनी ट्यूबवेल पर पहुंचे तो घटनाओं का पता चला। किसानों ने तुरंत चौसाना चौकी को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का निरी...