हल्द्वानी, अक्टूबर 2 -- हल्द्वानी। चौसला गांव में स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान के तहत गुरुवार को निशुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया गया। राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन एवं अनुश्रवण समिति उपाध्यक्ष सुरेन्द्र भट्ट शिविर में पहुंचे और लोगों को सरकार की ओर से स्वास्थ्य के क्षेत्र में किए जा रहे कार्यों की जानकारी दी। शिविर में पहुंचे मरीजों की विभिन्न जांचें की गईं। कार्यकम का संचालन जिला कार्यक्रम प्रबंधक मदन मेहरा ने किया। ग्राम प्रधान पूजा देवी, सीएमओ डॉ. एचसी पंत, एसीएमओ डॉ. श्वेता भंडारी, कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर नेहा पांगती, मोनिका पडियार, देवेंद्र बिष्ट आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...