पिथौरागढ़, फरवरी 17 -- लेग चौसला के मां भगवती गौरी मंदिर में आयोजित श्रीमद् भागवत में भगवान विष्णु के वराह अवतार की कथा बताई। सोमवार को आचार्य मनोज कृष्ण पाण्डेय ने कहा कि जब जब धरती पापी लोगों से कष्ट पाती है तब तब भगवान विविध रूप धारण कर इसके दु:ख दूर करते हैं। जब हिरण्याक्ष ने जब पृथ्वी को जल में डुबो दिया था तब भगवान विष्णु वराह अवतार लेकर पृथ्वी का कल्याण किया। आयोजक शादू सिंह व राजेंद्र सिंह ने बताया कि 40 साल बाद मंदिर प्रांगण में श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...