कटिहार, अगस्त 4 -- कदवा, एक संवाददाता कदवा प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत कुम्हरी पंचायत के डाकबंगला भवन की पंद्रहवीं वित्त आयोग मद से 84,01,288 चौरासी लाख एक हजार दो सौ अठ्ठासी रुपये की लागत से चहादिवारी का निर्माण कार्य कराया गया हैं जिसका उद्घटान जिला पार्षद अध्यक्षा रश्मि सिंह, विधायक शकील अहमद खान, जिला परिषद सदस्या आशा सुमन, जिला परिषद सदस्य मोहम्मद मुंतशिर के हाथों संयुक्त से नारियल फोड़कर व फीता काटकर उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर उपस्थित लोगों व कार्यकताओं को जानकारी देते हुए कहा कि कदवा क्षेत्र के आमलोगों की सुविधा के लिए कैम्पस में चारदीवारी एवं नीचे फेवरबलोक सोलिंग पीसीसी ढलाई कार्य करवाया गया है। चारदीवारी के अंदर में एक डाक बंगला सह विवाह भवन का निर्माण कराया गया है। जिसका उद्घाटन आज होना था परंतु किसी कारणवश कार्य पूरा नही होने के क...