आरा, दिसम्बर 21 -- सहार, संवाद सूत्र। चौरी पुलिस ने अवैध शराब निर्माण एवं बिक्री के खिलाफ विशेष छापामारी अभियान चलाया। यह कार्रवाई अंधारी सोन नदी दियारा क्षेत्र में की गई, जहां पुलिस ने भारी मात्रा में महुआ मिश्रित पास बरामद किया। हालांकि पुलिस की भनक लगते ही शराब धंधेबाज मौके से फरार हो गए। चौरी थानाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह के नेतृत्व में अंधारी सोन नदी दियारा में अवैध शराब निर्माण के विरुद्ध छापेमारी की गई। इस दौरान पुलिस ने लगभग 600 लीटर महुआ मिश्रित पास बरामद किया, जिसे मौके पर ही विनष्ट कर दिया गया। वहीं दूसरी ओर पुलिस ने थाना क्षेत्र के महाबीरगंज गांव से 13 लीटर महुआ शराब बरामद की। हालांकि, इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। चौरी थानाध्यक्ष ने बताया कि फरार आरोपियों की पहचान कर उनके विरुद्ध कार्रवाई की जा रही है।

हिंदी ह...