आरा, नवम्बर 25 -- सहार, संवाद सूत्र। चौरी थाने के नये थानाध्यक्ष के तौर पर मंगलवार को इंस्पेक्टर राकेश कुमार सिंह ने पदभार संभाला। भोजपुर एसपी राज द्वारा पूर्व चौरी थानाध्यक्ष जयराम शुक्ला को लाइन हाजिर किए जाने के बाद चौरी थाने का नया थानाध्यक्ष नियुक्त किया गया है। ज्ञात हो कि मतदान के दिन से ही चौरी थाना क्षेत्र के दुल्लमचक गांव में दो गुटों में मारपीट, पुलिस पर पथराव, पुलिस वाहन सहित दर्जनों निजी वाहनों में तोड़फोड़ का मामला, निक्की देवी की हत्या और रोड जाम हुआ था। इन सभी मामलों के बाद से ही थानाध्यक्ष को लाइन हाजिर किए जाने की चर्चा आम थीं। भोजपुर एसपी द्वारा थानाध्यक्ष जयराम शुक्ला को लाइन हाजिर करते हुए इंस्पेक्टर राकेश कुमार सिंह को चौरी थाने के थानाध्यक्ष की कमान सौंपी गई है। थानाध्यक्ष ने बताया कि विधि व्यवस्था संधारण और अपराध न...