प्रयागराज, फरवरी 3 -- वसंत पंचमी स्नान पर्व पर यात्रियों की संभावित भीड़ को देखते हुए रेलवे ने लम्बी दूरी की कई ट्रेनों को निरस्त कर दिया था लेकिन भीड़ कम होने पर अब ट्रेनों को रिस्टोर किया जा रहा है। 15004 गोरखपुर-कानपुर अनवरगंज चौरी चौरा एक्सप्रेस तीन और चार फरवरी को रिस्टोर किया गया। इसी तरह 15003 कानपुर अनवरगंज-गोरखपुर चौरी चौरा एक्सप्रेस चार और पांच फरवरी को रिस्टोर किया गया है। ये ट्रेनें रद्द की गई 18309 संबलपुर-जम्मूतवी-छह फरवरी 12487 जोगबनी-आनंद विहार ट. एक्सप्रेस-चार फरवरी 15632 गुवाहाटी-बाड़मेर एक्सप्रेस-छह फरवरी

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...