श्रावस्ती, मई 28 -- गिरंटबाजार, संवाददाता। विकास क्षेत्र जमुनहा के चौरी कोटिया में पीडीए क्रिकेट टूर्नामेंट युवा कमेटी की ओर से क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। शुभारम्भ 25 मई को किया गया था। बुधवार को दो टीमों के बीच हुए मुकाबले में चौरी कोटिया की टीम ने 96 रनों से जीत दर्ज की। चौरी कोटियों में चल रही क्रिकेट प्रतियोगिता में बुधवार को चौरी कोटिया दबंग व एके मेडिकल इलेवन हरबंशपुर टीमों के बीच 14 ओवर का मैच खेला गया। इसमें चौरी कोटिया दबंग टीम ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया और पहले बल्लेबाजी करते हुए 14 ओवर में दो विकेट खोकर 248 रन बनाए। इस प्रकार से एके मेडिकल इलेवन के समक्ष जीत के लिए 249 रनों का लक्ष्य रखा। इसके जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी एके मेडिकल इलेवन हरबंशपुर की टीम 14 ओवर में आठ विकेट के नुकसान पर मात्र 1...