गया, फरवरी 23 -- मोहनपुर, बाराचट्टी प्रखंड के कई गांवों को जोड़ने वाली चौरिया उदीखाप सड़क का निर्माण कार्य शुरू होने से लोगों में खुशी है। लोगों का कहना है कि वर्षों पुरानी मांग अबसाकार होती दिख रही है। बाराचट्टी प्रखंड की काहूदाग पंचायत के चौरीया गांव के समीप से निकली सड़क मोहनपुर प्रखंड की सिंदूआर पंचायत के कई गांवों को जोड़ती है। संबंधित सड़क का निर्माण न होने से लोगों को आवागमन में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता था। वर्षा ऋतु के दिनों में सड़क पर चलना मुश्किल भरा काम होता था। सड़क निर्माण को लेकर ग्रामीणों ने कई दफा विरोध भी जताया था। आखिरकार ग्रामीण कार्य विभाग की ओर से सड़क निर्माण को लेकर रूपरेखा बनाई गई। संबंधित इलाके के लोगों को मोहनपुर प्रखंड मुख्यालय जाने के लिए इस सड़क के जरिए बाराचट्टी होकर जाना पड़ता है। साढ़े तीन किलोम...