गोरखपुर, जनवरी 27 -- चौरीचौरा, हिन्दुस्तान संवाद। चौरीचौरा पुलिस ने सोमवार को गो-तस्करी के वांछित अभियुक्त सतीश यादव गिरफ्तार करके न्यायालय पेश किया जहां से उसको जेल में दिया गया। प्रभारी निरीक्षक राहुल शुक्ला ने बताया कि उप निरीक्षक आशीष कनौजिया, कांस्टेबल सूरज यादव ने उरुवा थानाक्षेत्र के भरतरी हाटा बुजुर्ग निवासी सतीश यादव पुत्र रामरेखा यादव को गिरफ्तार किया गया। एक माह पूर्व चेकिंग के दौरान गो वंशों से लदी पिकप वाहन को बरामद किया गया था, लेकिन आरोपी फरार हो गया था। पुलिस केस दर्ज किया गया था। पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...