प्रतापगढ़ - कुंडा, अगस्त 27 -- प्रतापगढ़। एसपी कार्यालय के सामने चौराहे पर खड़ी यूपी-112 पीआरवी का यातायात विभाग ने चालान कर दिया। नो पार्किंग के पास खड़ी पीआरवी सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद यातायात विभाग ने उसका चालान कर दिया। टीआई सत्येंद्र सिंह ने कहा कि कानून सबके लिए समान है। यातायात नियमों का उल्लंघन पर सभी के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। कोई भी वाहन नो-पार्किंग क्षेत्र में खड़ा पाया जाएगा तो उस पर भी कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...