उरई, नवम्बर 9 -- कालपी। जोल्हूपुर मोड़ चौराहे में सवारियों से विवाद में चौकी इंचार्ज विपिन कुमार व दीवान रणजीत सिंह ने वाहन चालक को गिरफ्तार कर चालान कर दिया। कालपी कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम जोल्हूपुर मोड़ भीड़ भाड़ वाला चौराहा है। शनिवार को कार ड्राइवर का चालक नरेश निवासी ग्राम क्योटरा थाना कुरारा हमीरपुर गाड़ी में सवारियां बैठाने को लेकर के विवाद कर रहा था। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने आरोपी वाहन चालक नरेश को पकड़ लिया कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अजय ब्रह्म तिवारी के निर्देश पर चौकी इंचार्ज ज्ञान भारती विपिन कुमार के द्वारा आरोपी के खिलाफ शांति भंग की धाराओं में चालान कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...