हाथरस, अक्टूबर 1 -- हाथरस। शहर के सासनी गेट चौराहा पर मिले अधेड़ के शव की शिनाख्त नूरपुर निवासी अधेड़ के रूप में हुई। जिसके बाद परिवार के लोग पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे। पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने शव परिजनों को सौंप दिया। कोतवाली सदर इलाके के सासनी गेट चौराहा के निकट नास्ते की दुकान के सामने एक अधेड़ अचेत हालत में सोमवार को पुलिस को मिला, उसे पुलिस ने जिला अस्पताल पहुंचाया। यहां पर उसे डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। यहां पर उसकी पहचान नहीं हुई। काफी छानबीन के बाद पुलिस ने शव की पहचान कराई। सिकंदराराऊ के गांव नूरपुर से आए लोगों ने शव की शिनाख्त 52 वर्षीय सत्यभान पुत्र शिवदयाल के रूप में की। जिसके बाद शव का पोस्टमार्टम हुआ और फिर परिवार के लोग शव लेकर घर चले गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...