श्रीनगर, मई 8 -- विकासखंड कीर्तिनगर के अंतर्गत चौरास क्षेत्र अलकनंदा नदी में जीवीके झील के पास एक अज्ञात शव सड़ी गली हालत में बरामद हुआ है। पुलिस ने शव को नदी से बाहर निकाल कर मोर्चरी श्रीकोट में आवश्यक कार्रवाई के लिए भेजा है। कोतवाली कीर्तिनगर प्रभारी निरीक्षक देवराज शर्मा ने बताया कि जीवीके झील पर एक शव दिखने की सूचना प्राप्त हुई थी, मौके पर पहुंची पुलिस ने बताया कि शव पुरुष का है। शव को सड़ी गली हालत में बरामद किया है। बताया कि शव करीब 50-55 वर्ष उम्र का है,जो कि दो से ढाई महीने पुराना है। बताया कि शव की अभी तक शिनाख्त नहीं हुई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...