हरदोई, दिसम्बर 12 -- टड़ियावां। फाल्गुन शुक्ल पक्ष प्रतिपदा तद्नुसार चौरासी कोसी परिक्रमा का शुभारम्भ होगा। रामदल का जत्था प्रथम पड़ाव 18 फरवरी को सीतापुर जिले के कोरोना पहुंचेगा। इस पड़ाव की व्यवस्था के रूप में धर्म सिंह को प्रभारी नियुक्त किया गया है। द्वितीय पड़ाव हरदोई जनपद में 19 फरवरी को हरैया पहुंचेगा। वहां पर निर्भय सिंह को प्रभारी नियुक्ति किया गया। 20 फरवरी को नगंवा -कोथावां में तृतीय पड़ाव होगा। उसमें सत्यप्रकाश सिंह को प्रभारी नियुक्ति किया गया। रामादल अपने चतुर्थ पड़ाव 21 फरवरी को गिरधरपुर -उमरारी में पहुंचेगा। उसमें दुर्गा शरण वर्मा को प्रभारी नियुक्ति किया गया। 22 फरवरी को साख़िन गोपालपुर में पांचवे पड़ाव में साधु संतों का जत्था पहुंचेगा। इसकी देखरेख व व्यवस्था के लिए टड़ियावां के डॉ. अनुज गुप्ता को प्रभारी नियुक्त किया गया ...