रुद्रपुर, सितम्बर 7 -- रुद्रपुर। रम्पुरा स्थित श्री शिव मंदिर चौरासी घंटा मंदिर में शनिवार को भगवान श्रीराम की रामलीला का शुभारंभ हुआ। कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल ने फीता काटकर और पूजा-अर्चना कर किया। ठुकराल ने कहा कि चौरासी घंटा कमेटी की ओर से रामलीला मंचन वर्षों से समाज में धार्मिक और सांस्कृतिक मूल्यों को जीवित रखने का कार्य कर रहा है। उन्होंने कहा कि भगवान श्रीराम केवल धार्मिक आस्था का प्रतीक नहीं, बल्कि आदर्श पुरुष हैं जिनके जीवन से समाज को सत्य, कर्तव्य और त्याग का संदेश मिलता है। समारोह की अध्यक्षता जगदीश लाल ठुकराल ने की। यहां संजय ठुकराल, विजय वाजपेई, आनंद शर्मा, राजू गुप्ता, विक्की मुंजाल, महंत नरेश चंद शर्मा आदि श्रद्धालु मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द...