पिथौरागढ़, दिसम्बर 29 -- गंगोलीहाट। नगर में स्थित प्रसिद्ध कालशिन मंदिर में आयोजित चार दिवसीय चौरासी काष्ठ यज्ञ का आयोजन हुआ। सोमवार को श्रद्धालु कालशिन मंदिर पहुंचे और विधि-विधान से पूजा अर्चना की। मंदिर में हवन के बाद देवडांगरों ने अवतरित होकर आशीर्वाद दिया। मंदिर परिसर में भंडारे का भी आयोजन किया गया। जिसमें सैकड़ों लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। हाट गांव निवासी आयोजक शैलेंद्र सिंह ने यज्ञ को सफल बनाने में शामिल रहे युवाओं व लोगों का आभार जताया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...