मैनपुरी, सितम्बर 17 -- किशनी-मैनपुरी मार्ग स्थित चौराईपुर सब स्टेशन तक जाने वाला मार्ग लंबे समय से बदहाल है। उपभोक्ताओं को टूटी बिजली के पोलों से बने ऊबड़-खाबड़ कच्चे रास्ते से गुजरना पड़ता है। बरसात में मुख्य गेट पर दलदल और नाले पर पुलिया न होने से उपभोक्ताओं को बड़ी परेशानी होती है। बिल जमा करने या संशोधन कराने आने वाले लोग कीचड़ और पानी से होकर जाने में डरते हैं। कई बार लोग फिसलकर चोटिल भी हो चुके हैं। अस्थायी रूप से मिट्टी डालकर और टूटे पोल रखकर रास्ता बनाया गया, लेकिन बारिश में वह फिर खतरनाक हो जाता है। उपभोक्ताओं ने ब्लॉक प्रमुख सोनम वाल्मीकि से पुलिया निर्माण और पक्के मार्ग की मांग की है। मांग करने वालों में विनोद चौहान, शिववीर चौहान, सहदेव चौहान, रामवीर सैनी, प्रदीप चौहान, नत्थू सिंह, विश्राम सिंह, राजू चौहान आदि शामिल हैं। ब्लॉक ...