चंदौली, नवम्बर 15 -- पड़ाव, हिन्दुस्तान संवाद। विकासखंड नियामताबाद के चौरहट साहूपुरी मार्ग और बखरा चांदीतारा के पास क्षतिग्रस्त पुलिया के चलते काफी दिक्कत हो रही है। रात में आने जाने में लोग गिरकर चोटिल हो रहे हैं। शिकायत के बाद भी मरम्मत नहीं होने पर ग्रामीणों में आक्रोश है। इससे नाराज ग्रामीण शुक्रवार को मरम्मत की मांग को लेकर ग्राम प्रधान सतीश पटेल के नेतृत्व में बखरा चांदीतारा मार्ग के समीप विरोध प्रदर्शन किया। वहीं पीडब्ल्यूडी विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी किया। ग्रामीणों का कहना है कि आठ महीने पूर्व पीडब्ल्यूडी विभाग से मार्ग निर्माण के लिए धन आवंटित होने के बाद मुग़लसराय विधायक ओर से शिलान्यास किया गया था परन्तु आज तक विभाग की उदासीनता के कारण मार्ग निर्माण कार्य शुरू नही किया गया। चौरहट साहूपुरी मार्ग व्यस्त है। उक्त मार्ग से प्रतिद...