भभुआ, सितम्बर 8 -- भगवानपुर। प्रखंड मुख्यालय में चौरसिया समाज की बैठक हुई, जिसमें संगठन विस्तार, समाज की शैक्षणिक स्थिति और आर्थिक विकास पर चर्चा की गई। बैठक में सर्वसम्मति से चौरसिया समाज के प्रखंड अध्यक्ष के पद पर दीपक चौरसिया को चुना गया। बैठक में गुड्डू चौरसिया, उत्तम चौरसिया, पंकज चौरसिया, मनोज चौरसिया, शिव चौरसिया, जितेंद्र चौरसिया, अजीत चौरसिया, विनोद चौरसिया आदि थे। फोटो 8 सितंबर भभुआ- 14 कैप्शन- भगवानपुर में चौरसिया समाज की बैठक के बाद एकजुटता का प्रदर्शन करते लोग। एकसिरे से डोर टू डोर कचरा उठाव में शिथिलता भभुआ। डोट टू डोर कचरा उठाव करने वाले कर्मी कई वार्डों में रोजाना नहीं पहुंच रहे हैं। वार्ड दो के दीपक कुमार व वार्ड 18 के उदय सिंह ने बताया कि उनकी गली में कभी-कभी कर्मी आते हैं। इसलिए घरों से निकलने वाला कचरा कूड़ादान में फेंक...