पटना, जून 18 -- बिहार प्रदेश चौरसिया महासभा का 13 जुलाई को श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में राजनीतिक सम्मेलन होगा। इसका उद्देश्य अतिपिछड़े चौरसिया समाज को आगामी विधानसभा चुनाव में संगठित कर सशक्त राजनीतिक भागीदारी सुनिश्चित करना है। ताकि अधिक से अधिक योग्य प्रतिनिधियों को चुनाव में टिकट दिलवाने की दिशा में ठोस प्रयास किए जा सके। मीडिया प्रभारी मनोज कुमार चौरसिया ने बताया कि इसका उद्घाटन नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव करेंगे। सम्मेलन में पूरे राज्य से चौरसिया समाज के बुद्धिजीवियों, प्रबुद्ध नागरिकों, युवाओं और सामाजिक कार्यकर्ताओं की बड़ी संख्या में भागीदारी की संभावना है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...