चम्पावत, फरवरी 17 -- बाराकोट के चौमेल से लोहाघाट तक डामरीकरण न होने पर लोगों ने नाराजगी जताई। उन्होंने जल्द सड़क पर डामरीकरण करने की मांग की है।शनिवार को ग्राम प्रधान प्रकाश महर की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में लोगों ने कहा कि करीब 12 साल पहले चौमेल-लोहाघाट सड़क पर डामरीकरण किया गया था। तब से सड़क बदहाल बनी हुई है। उन्होंने कहा कि विभाग ने लोगों की मांग पर पैच वर्क तो किया, लेकिन वह भी ज्यादा दिनों तक चल नहीं सका। सड़क पर हर जगह गड्ढे बने हुए हैं। जिससे राहगीरों और वाहन चालकों को दिक्कतें हो रही हैं। लोनिवि के ईई संजय चौहान ने बताया कि शासन को सड़क में डामरीकरण का प्रस्ताव भेजा गया है। बैठक में इस मौके पर नवीन पाठक, महेश पाठक, शिव दत्त जोशी, चांद सिंह बोहरा, दीपा देवी, बबीता देवी, पूजा देवी, पार्वती देवी रहीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृ...