चम्पावत, सितम्बर 23 -- लोहाघाट। विधायक खुशाल सिंह अधिकारी ने चौमेल क्षेत्र में चौपाल लगाई। इस दौरान उन्होंने लोगों की समस्याए सुन कर समाधान का भरोसा दिलाया। कई समस्याओं का मौके पर निस्तारण किया। मंगलवार को विधायक खुशाल सिंह अधिकारी ने चौमेल क्षेत्र में कई गांव का दौरा किया। ग्रामीणों ने विधायक से पानी, सड़क आदि समस्याओं के समाधान की मांग की। बताया कि बारिश से सड़कों और पेयजल योजनाओं को नुकसान पहुंचा है। विधायक ने संबंधित विभागों को समस्या दूर करने के निर्देश दिए। भ्रमण में पाटी ब्लॉक प्रमुख शंकर सिंह अधिकारी, चांद सिंह बोहरा, नरेन्द्र बिष्ट, दीपक सिंह, उमेद सिंह, भूपाल सिंह, केदार सिंह, शंकर बोहरा आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...