चम्पावत, सितम्बर 1 -- लोहाघाट। बाराकोट के लोहाघाट-चौमेल मार्ग में चीड़ का भारी पेड़ गिरने से यातायात अवरुद्ध हो गया। दमकल टीम ने काफी मशक्कत के बाद पेड़ का निस्तारण कर यातायात सुचारु किया। सोमवार सुबह करीब 10 बजे चौमेल से करीब तीन किमी पहले सड़क पर चीड़ का पेड़ गिर गया। जिससे यातायात बंद हो गया। प्रभारी अग्निशमन अधिकारी जगदीश सिंह के नेतृत्व में दमकल टीम ने करीब 12 बजे पेड़ का निस्तारण कर यातयात सुचारू किया। दमकल टीम में लीडिंग फायरमैन कुंदन सिंह, प्रतिभा, कोमल, हरीश चम्याल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...