चम्पावत, सितम्बर 22 -- लोहाघाट। जीआईसी चौमेल में एक दिनी कबड्डी प्रतियोगिता हुई। फाइनल में चौमेल की टीम ने चांचड़ी को हराया। डीओ जसवंत खड़ायत ने बताया कि प्रतियोगिता में चौमेल, वल्सों, चामी, लीदू, सुतेड़ा और चाचड़ी की टीम ने हिस्सा लिया। फाइनल मुकाबला चौमेल और चांचड़ी की टीम के बीच खेला गया। कड़े मुकाबले में चौमेल ने चांचड़ी को 30-29 से हराया। मुख्य अतिथि भाजपा मंडल उपाध्यक्ष अजय बिष्ट ने विजेता टीम को ट्रॉफी और मेडल दिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...