बांका, दिसम्बर 12 -- फुल्लीडुमर (बांका), निज प्रतिनिधि। बिहार जिला पार्षद संघ के अध्यक्ष सह फुल्लीडुमर उत्तरी जिला परिषद सदस्य विश्वजित दीपांकर ने शुक्रवार को क्षेत्र के केंदुआर पंचायत अंतर्गत चौमुही डांड़ के शीर्ष पर नव निर्मित चेक डैम का समारोह पूर्वक फीता काटकर उद्घाटन किया। जिप पार्षद कोटे के 15वीं वित्त आयोग से इस चेक डैम का निर्माण करीब साढ़े सात लाख रुपये की राशि से की गई है। उद्घाटन के मौके पर जिप सदस्य दीपांकर यह चेक डेम क्षेत्रीय किसानों के जीवन रेखा साबित होगी। चेक डेम के निर्माण से जहां सिंचाई की सुविधा दुरुस्त होगी वहीं क्षेत्रीय किसानों में खुशहाली और समृद्धि आएगी। उन्होंने कहा कि वह काफी दिनों से इस क्षेत्र में व्याप्त सिंचाई समस्या को संज्ञान में लिये हुए थे। इसीलिए चौमुही डांड़ में उपयुक्त स्थल पर चेक डेम का निर्माण कराया गय...