रुद्रप्रयाग, दिसम्बर 16 -- सिद्धपीठ कालीमठ की कालीमाई की देवरा यात्रा मंगलवार को जाल मल्ला से चामुण्डा मंदिर होते हुए सुदरवर्ती गांव चौमासी पहुंची। गांव में पहुंचते ही मां भगवती कालीमाई का भव्य स्वागत किया गया। जाल मल्ला में पंचों द्वारा मां कालीमाई का पूजन अर्चन कर अर्घ्य भेंट किया गया। चौमासी के पंच परंपरागत दही चीनी के साथ माता के बुलावे के लिए पहुंचे। कालीमाई द्वारा सभी भक्तों को आशीर्वाद देते हुए देवी ने चौमासी के लिए प्रस्थान किया। मार्ग में कालीमाई की देवरा यात्रा चामुण्डा के प्राचीन भंडार एवं कालीमठ की धियाणियों के घरों पर भी रुकी। इन स्थानों पर देवरा यात्रियों के लिए जलपान की व्यवस्था की गई थी। अर्घ्य अर्पित करने के बाद मां कालीमाई द्वारा धियाणियों एवं भक्तों को आशीर्वाद दिया गया। यात्रा पुराने पैदल मार्ग से होते हुए खड़ी चढ़ाई च...