वाराणसी, दिसम्बर 13 -- वाराणसी, मुख्य संवाददाता। अंतर विश्वविद्यालय अध्यापक शिक्षा केंद्र (आईयूसीटीई) दुनिया के 24 देशों के 40 चयनित शिक्षकों को प्रशिक्षित करेगा। उन्हें डिजिटल पेडागॉजी, मानवीय विकास, ब्रेन साइंस, सामाजिक-भावनात्मक अधिगम, डिजिटल नागरिकता आदि विषयों का प्रशिक्षण देने के लिए अंतरराष्ट्रीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन 15 से 21 दिसंबर तक केंद्र में किया गया है। यह जानकारी केंद्र के निदेशक प्रो. प्रेमनारायण सिंह एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम के निदेशक प्रो.आशीष श्रीवास्तव ने शुक्रवार को केंद्र के वार्ता कक्षा में मीडिया से बातचीत में दी। उन्होंने बताया कि 'द डिजिटल पेडागॉजी: एजुकेटर्स फॉर टुमॉरो' विषय पर केंद्रित प्रशिक्षण कार्यक्रम मील का पत्थर साबित होगा। यह कार्यक्रम ग्लोबल साउथ के देशों के शिक्षकों को डिजिटल युग की आवश्यकताओं के...