सुल्तानपुर, अगस्त 4 -- मोतिगरपुर, संवाददाता। पांडेयबाबा बाजार में रविवार की सुबह लखनऊ-बलिया हाइवे पर बड़ा महुआ का पेड़ गिरने के दूसरे दिन बाद भी तीस घरों की बिजली चालू नहीं हो सका है। रात भर लोग अंधेरे में रहने को बिवश रहे। पेड़ गिरने पर खम्भा चपेट में आने से मोची की मौत हो गई थी। रविवार को पांडेयबाबा बाजार में बड़ा व पुराना महुआ का पेड़ गिर जाने से बिजली के खंभे के नीचे दब जाने से मोची श्रीराम की मौत हो गई थी। वहीं आनन फानन में पुलिस टीम ने मार्ग से डाल को कटवाकर यातायात बहाल करवा दिया था। पेड़ के नीचे बिजली का खंभा टूटकर दब गया और तार भी पड़ा है। बिजली कर्मियों ने बढ़ौनाडीह गांव के ट्रांसफार्मर से बिजली सप्लाई बंद कर दी जिससे तीस घरों की बिजली बंद हो गई। दूसरे दिन सोमवार शाम तक बिजली चालू न होने से पांडेयबाबा बाजार में राजवंत गुप्ता, छो...