आरा, अप्रैल 11 -- अगिआंव। चौबीस घंटे से अधिक समय से अगिआंव प्रखंड क्षेत्र में बिजली नहीं है। गुरुवार को आंधी-तूफान के कारण कई जगह तार-पोल टूट जाने से बिजली व्यवस्था चरमरा गई थी। हालांकि अगिआंव क्षेत्र में गुरुवार के सुबह से बिजली गुल थी । इस संबंध में बिजली विभाग के अधिकारियों से लेकर कर्मी तक कुछ बताने को तैयार नहीं है । अधिकतर लोगों का नंबर बंद बता रहा है । ऐसे में उमसभरी गर्मी से लोगों का हाल बुरा है तो दूसरी ओर बिजली नहीं रहने से कई जरूरी कार्य भी नहीं हो पा रहे हैं। ------

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...