बरेली, नवम्बर 7 -- दुकानें हटने के बाद रामगंगा चौबारी मेले में दिखा गंदगी का अंबार नखासे व अधिकांश झूलों से लेकर मीना बाजार की दुकानें हट गई फोटो : अजय 02 बरेली, वरिष्ठ संवाददाता। रामगंगा चौबारी में बसा तंबुओं का शहर धीरे-धीरे उजड़ने लगा है। दीपदान और कार्तिक पूर्णिमा पर डूबकी लगाने के बाद बड़ी संख्या में श्रद्धालु अपने क्षेत्रों को लौट गए हैं। इससे मेले की रंगत भी कम होने लगी है। वैसे तो मेले का विधिवत समापन आठ नवंबर को होना है। इससे पहले शुक्रवार को कार्तिक पूर्णिमा मेले पर रामगंगा घाट पर लगने वाला चौबारी मेला अपने समापन की ओर है। शुक्रवार को चौबारी मेले में लगी आधी से ज्यादा दुकानें हट गई। इतना ही अधिकांश झूले भी खुल रहे थे, दुकानें भी समेटी जा रही थी। हालांकि इन सभी के बीच मेला परिसर में केवल गंदगी का अंबार हर ओर दिख रहा था। शेष बचे झ...