रामनगर, अगस्त 20 -- रामनगर। एसडीएम के निर्देश पर खाद्य आपूर्ति विभाग से पूर्ति निरीक्षक दीप चंद्र बेलवाल और राजस्व उप निरिक्षक राहुल आर्य ने वन भूमि में स्थित चौफुला खत्ता का निरीक्षण किया। बुधवार को तहसीलदार मनीषा मरकाना ने बताया कि निरीक्षण के दौरान चौफुला खत्ता के निवासियों द्वारा अवगत कराया गया कि उनके आवागमन का पैदल मार्ग पूर्ण रूप से क्षतिग्रस्त हो गया है। कोसी में पानी के तेज बहाव के कारण आवाजाही में परेशानी हो रही है। यह भी बताया कि राफ्ट के माध्यम से आवश्यक वस्तुओं को लाने के लिए आवाजाही की जा रही है। ग्रामीणों को राशन पहले ही उपलब्ध कराया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...