सिद्धार्थ, जुलाई 27 -- बांसी। चकबंदी विभाग की ओर से क्षेत्र के रैंदाताल गांव में किसानों की समस्याओं को सुनने व समाधान के लिए शनिवार को चौपाल का आयोजन किया गया। इसमें किसानों की समस्याओं को सुनकर उसका निस्तारण किया गया। किसानों ने चकबंदी कार्यों से संतुष्ट होने की बात कही। किसानों ने कहा कि बिखरे हुए खेत इकट्ठे हो गए, खेतों तक आने-जाने के लिए चकमार्ग व सिंचाई के लिए नाली की व्यवस्था हो गई है। इस अवसर पर एडीएम न्यायिक डॉ.ज्ञानप्रकाश, बन्दोबस्त अधिकारी चकबंदी डॉ. संतराज सिंह, चकबंदी अधिकारी बांसी शरद कुमार सिंह, सुनील गुप्त, रफीक अहमद, एहतेशाम, राम बहादुर मौर्य, विजय कुमार साहनी, हरिश्चन्द्र यादव आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...