श्रावस्ती, जनवरी 31 -- गिरंटबाजार, संवाददाता। एसपी ने थाने का वार्षिक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने प्रभारी निरीक्षक से अपराध और अपराधियों पर की गई कार्रवाई के संबंध में जानकारी ली। साथ ही एसपी ने अपराध रजिस्टर को चेक किया और अभिलेखों का रखरखाव भी देखा। पुलिस अधीक्षक घनश्याम चौरसिया ने शुक्रवार को थाना हरदत्तनगर गिरंट का वार्षिक निरीक्षण किया। सबसे पहले थाने पहले एसपी को सम्मान गार्द की ओर से सलामी दी गई। एसपी ने थाना कार्यालय में रजिस्टर नंबर आठ, अपराध रजिस्टर, एक्टिव लिस्ट, बीट सूचना रजिस्टर, फ्लाई शीट रजिस्टर, बीपीओ रजिस्टर, शस्त्र सत्यापन, आर्डर बुक प्रार्थना पत्र, आर्डर बुक न्यायालय आदि का बारीकी से अवलोकन किया। त्यौहार रजिस्टर का अवलोकन किया गया जिसमें बीते हुए त्योहारों की प्रविष्टियां व्यवस्थित रूप से अंकित मिली। वहीं अभिलेखों ...