गौरीगंज, दिसम्बर 12 -- संग्रामपुर। शुक्रवार को विकासखंड क्षेत्र की ग्राम पंचायत पुन्नपुर व गोरखापुर में ग्राम विकास अधिकारी की अध्यक्षता में ग्राम चौपाल का आयोजन किया गया। ग्राम चौपाल में ग्रामीणों को विभिन्न सरकारी योजनाओं पीएम किसान सम्मान निधि , पीएम आवास, आयुष्मान कार्ड आदि के बारे में जानकारी दी गई। राष्ट्रीय आजीविका मिशन के तहत चलाई जा रही योजनाओं के बारे में भी जानकारी दी गई। बीडीओ आकांक्षा सिंह ने बताया कि पुन्नपुर और गोरखापुर में पंचायत भवन पर ग्राम चौपाल का आयोजन किया गया। जिसमें ग्रामीणों की समस्याओं का मौके पर ही निदान किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...