गोंडा, नवम्बर 16 -- अलावल देवरिया। धानेपुर थाना क्षेत्र के ग्राम शुकुलपुर में सीओ शिल्पा वर्मा ने चौपाल लगाकर महिलाओं को जागरूक किया। उन्होंने महिलाओं से सवाल जवाब भी किए। कहा कि अभी भी महिलाओं के प्रति छोटे-बड़े अपराध होते रहते हैं और लोकलाज में आकर चुप रहती हैं जिसका परिणाम दूसरों को भी भोगना पड़ता है। सीओ ने विभिन्न हेल्पलाइन नंबरों के बारे में लोगों को जानकारी दी। इस अवसर पर प्रभारी निरीक्षक अरविंद सिंह, एसआई गजेंद्र पांडेय, कांस्टेबल अंजलि देवी,उर्मिला गौड़, आकांक्षा दीक्षित, फहीमुद्दीन आदि उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...