श्रावस्ती, जनवरी 1 -- श्रावस्ती। मिशन शक्ति अभियान के तहत गुरुवार को मिशन शक्ति टीम ने बाजार, सार्वजनिक स्थानों, पार्क आदि में जागरूकता चौपाल लगाया। जिसमें महिलाओं की उनकी सुरक्षा व उनकी सुरक्षा में बने कानून के प्रति जागरूक किया गया। वहीं नववर्ष के मद्देनजर एंटी रोमियों की टीम सक्रिय रही और प्रमुख चौराहों आदि पर अराजक तत्वों की निगरानी की। साथ ही बालिकाओं व महिलाओं को जागरूक किया। इस दौरान ईव-टीजिंग की रोकथाम, गुड टच-बैड टच, महिला एवं बाल सुरक्षा कानून, सोशल मीडिया का सुरक्षित उपयोग आदि बताए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...