शामली, मार्च 5 -- मेरठ करनाल हाईवे पर गांव सींगारा स्थित नायरा पेट्रोल पंप पर नायरा पेट्रोल कंपनी के अधिकारियों ने चौपाल लगाकर मनाया नेशनल सेफ्टी डे मंगलवार को मेरठ करनाल हाईवे गांव सींगारा स्थित एक पेट्रोल पंप पर नायरा कंपनी के अधिकारियों ने चौपाल लगाकर नेशनल सेफ्टी डे मनाने के साथ ग्राहकों को ट्रांसपोर्ट कार्ड वितरित कर ग्राहकों को कार्ड के लाभ बताए। चौपाल में पहुंचे अहमदगढ़ चौकी प्रभारी जितेंद्र त्यागी ने चोपाल में आए सभी लोगों को जागरूक करते हुए कहा कि चार पहिया वाहन में सफर करते समय सेफ्टी बेल्ट तथा दुपहिया वाहन पर हेलमेट लगाना आवश्यक है। इस मौके पर कंपनी के हेड संजय लोपरा, राजीव चौधरी, प्रदीप चौधरी, पेट्रोल पंप मालिक वीरेन्द्र सरोहा, सहित क्षेत्र के सम्मानित लोग व ट्रक ड्राइवर आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीए...