गाजीपुर, दिसम्बर 3 -- रेवतीपुर, हिन्दुस्तान संवाद। सुहवल और रेवतीपुर सहित विभिन्न गांवों के पंचायत भवनों पर बुधवार को विशेष गहन मतदाता पुनरीक्षण (एसआईआर) कार्यक्रम को गति देने के लिए चौपाल लगाया गया। जहां अधिक से अधिक लोगों का गणना प्रपत्र जमा करवाया गया। अपर उपजिलाधिकारी सदर विनोद जोशी, बीडीओ सदर राकेश सिंह और एसडीएम मुहम्मदाबाद हर्षिता तिवारी ने चौपालों का निरीक्षण किया और आवश्यक निर्देश दिए। अधिकारियों ने कहा कि एसआईआर से संबंधित सभी कार्य 11 दिसंबर से पहले शत-प्रतिशत पूरे कर लिए जाएं। मैपिंग कार्य को हर हाल में सुनिश्चित करने पर जोर दिया। अधिकारियों ने बीएलओ, सुपरवाइजरों और मतदाताओं से सीधे संवाद कर कार्य में तेजी, सटीकता और त्रुटिहीनता बनाए रखने को कहा। उन्होंने स्पष्ट किया कि एसआईआर लक्ष्य की समय सीमा अब अंतिम चरण में है। उन्होंने फ...